LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोरोना के बढ़ते मामले पर गिरिडीह डीसी ने अधिकारियों के साथ किया हाईलेवल मीटिंग, दिए कई महत्पूर्ण निर्देश

कोरोना से जुड़े जानकारी देने के लिए दो नंबर किए गए सार्वजनिक, आक्सीजन की कालाबाजारी पर नजर रखने का निर्देश

संक्रमित के शव को कब्रिस्तान ओर श्मसान प्रबंधकों के साथ तालमेल कर अंतिम क्रिया करने का दिया सुझाव

गिरिडीहः
बेकाबू कोरोना के कारण बिगड़ते हालात ने हेंमत सरकार को राज्य में लाॅकडाउन करने पर विवश कर दिया। मंगलवार को सीएम ने घोषणा किया। तो दुसरी तरफ गिरिडीह में डीसी राहुल सिन्हा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईलेवल मीटिंग कर कई महत्पूर्ण निर्देश दिए। डीसी ने जिले के तमाम पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने की बात कही। अधिकारियों के साथ बैठक कर डीसी ने कोरोना से जुड़े हर जानकारी अदान-प्रदान करने के लिए लोगों के बीच कोविद कंट्रोल रुम के दो नंबर भी जारी किए। जिसमें 0632–250842 और 06532-356918 को सार्वजनिक किया। इस दौरान बैठक में डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को जिले के प्राईवेट नर्सिंग होम के साथ टैग किया गया है। वैसे हर पदाधिकारी टैग किए गए नर्सिंग होम में कोरोना संक्रमितों के उपलब्ध बैड और आॅक्सीजन की जानकारी हर रोज लिया करेगें। जिसे आॅक्सीजन का कालाबाजारी किसी सूरत में नहीं हो सकें। आॅक्सीजन की उपलब्धता रहने के बाद भी किसी संक्रमित की मौत का मामला आॅक्सीजन से होने की जानकारी सामने आने के बाद वैसे पदाधिकारी और नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात डीसी द्वारा कहा गया।
समारणालय सभा कक्ष में हाईलेवल मीटिंग कर डीसी ने कहा कि प्रशासन तक भी पुख्ता जानकारी है कि जिले में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस दौरान डीसी ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सदर अस्पताल समेत हर प्राईवेट नर्सिंग होम वक्त पर आॅक्सीजन की रिफिलिंग करा रहे है। इसका ध्यान भी टैग किए गए पदाधिकारियों को ही रखना है। डीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि जिन प्रखंडों में कोंविद केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। उन प्रखंडो के पदाधिकारी एक बार माॅक ड्रिल कराकर तय करें कि हर कोविद केयर सेंटर हर हालात में निपटने के लिए तैयार है।
अधिकारियों को बैठक में डीसी ने जानकारी देने के साथ बताया कि पूरे जिले में 66 कोरोना संक्रमित फिलहाल होम आईसोलेशन में है। संबधित प्रखंड के पदाधिकारी ही अपने स्तर से पता लगाते रहे कि कोई संक्रमित घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। किसी संक्रमित के घर से बाहर निकलने की स्थिति में उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज करने का भी निर्देश बैठक में दिया गया। यही नही बैठक में कोरोना संक्रमित की मौत के संक्रमित के शव को कब्रिस्तान और श्मसान प्रबंधक के साथ मिलकर आपसी तालमेल से अंतिम क्रिया करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons