गौ और प्रतिबंधित मांस की तस्करी पर रोकथाम को लेकर गिरिडीह डीसी ने किया बैठक
गिरिडीहः
गिरिडीह में लगातार होते गौ और प्रतिबंधित मांस की तस्करी को देखते हुए सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अलग-अलग विभागों के साथ बैठक किया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, डीएसपी संजय राणा, पचंबा गौशाला के सदस्य और पशुपालन पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। डीसी ने मौजूद डीएसपी से कहा कि हर हाल में गौ तस्करी और प्रतिबंधित मांस की तस्करी और तस्करों से सख्ती से निपटा जाएं। क्योंकि गौतस्करी और प्रतिबंधित मांस की तस्करी के कारण जिले की छवि भी खराब हो रही है। तो पशु चिकित्सकों के साथ कई स्थानों पर दुर्व्यवहार हो रहा है। राज्य सरकार भी पशुधन को बढ़ावा दे रही है। इसके पीछे मकसद सिर्फ गौवंश का पालन करना है। डीएसपी को डीसी ने निर्देश हुए कहा कि वो हर हाल में थाना प्रभारियों को गौतस्करी रोकने को लेकर निर्देश जारी करें। इसके लिए हर थाना प्रभारी संबधित विभागों के साथ मिलकर आपसी तालमेल के साथ काम करे। बैठक में कई और बातों पर चर्चा किया गया।