LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

कोडरमा और गिरिडीह में मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर गिरिडीह डीसी ने किया जागरूकता रथ को रवाना

गिरिडीह
मतदान बढ़ाने को लेकर गिरिडीह निर्वाचन कार्यालय हर स्तर पर जुटा हुआ है। स्वीप कार्यक्रम के जरिए ही मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। लेकिन गर्मी का रौद्र रूप ऐसा है की लोग बाहर निकलने के बजाय घरों में रहना उचित समझ रहे है। इसके बाद भी निर्वाचन कार्यलय लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। और इसी क्रम में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ाए उप निर्वाचन अधिकारी रंथु महतो और जिला आपूर्ति अधिकारी के साथ डीपीआरओ अंजना भारती ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रथ में लगे एलईडी के जरिए मतदताओ के मतदान से बेहतर सरकार बनने पर सरकार द्वारा देशहित और सुरक्षा को लेकर किए गए काम को दर्शाया गया। जिसे हर मतदाता अपने एक वोट की कीमत समझ सके। जबकि रथ में मतदान के प्रति जागरूक किए जाने से जुड़े कई स्लोगन के पोस्टर भी लगाए हैं। डीसी के साथ कई अधिकारियों ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इधर डीसी ने कहा की जिला जनसंपर्क विभाग का यह रथ पूरे जिले में भ्रमण करेगा। और लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। जिसे लोग अपने वोट की कीमत समझ सके। ऐसे में एक वोट देश के विकाश के लिए कितना जरूरी है इसकी जानकारी से भी लोगो को रथ के जरिए ही जागरूक किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons