गिरिडीह साइबर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक बाइक और 16 मोबाइल जब्त
- गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह के अलावे बंगाल और धनबाद के अपराधी भी है शामिल
गिरिडीह। साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह साइबर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को साइबर पुलिस ने छह अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें एक बंगाल के पुरुलिया जिले का महुदा गांव निवासी उज्ज्वल सिंघा है। वहीं धनबाद के टुंडी थाना निवासी सूरज मंडल, सिद्धेश्वर मंडल, निमियाघाट थाना इलाके के दीपक साहू के साथ अहिलयापुर थाना इलाके के अभिषेक और सुनील मंडल शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक के साथ 38 सीम कार्ड और 16 मोबाइल भी जब्त किया है। पूछताछ में अपराधियो ने बताया की वो लोग साइबर अपराध से जुड़े अपराधियो को फर्जी सीम कार्ड उपलब्ध कराने के साथ बैंक अधिकारी बन कर खाता धारकों को ठगा करते थे और अब तक लाखों की ठगी कर चुके थे। फिलहाल पुलिस ने सारे अपराधियो को जेल भेज दिया है।
Please follow and like us: