गिरिडीह कांग्रेस ने मनाया भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जंयती, जुटे कई कांग्रेस नेता
गिरिडीहः
गिरिडीह कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को भूतपूर्व पीएम और भारत रत्न इंदिरा गांधी की जंयती में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जुटे। पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा के नेत्तृव में प्रर्देश प्रतिनिधी सतीश केडिया, पारसनाथ मित्रा, जैनुल अंसारी, आबिद अंसारी, महमूद अली खान लड्डु भी जुटे, और भूतपूर्व पीएम इंदिरा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस दौरान प्रर्देश प्रतिनिधी सतीश केडिया ने कहा कि इंदिरा गांधी आजाद भारत की इकलौती पीएम रही। जिनके नेत्तृव में बैंको का राष्ट्रीष्यकरण हुआ। लाखों युवाओं को बैंकों से जोड़कर नौकरी करने का मौका दिया। प्रर्देश प्रतिनिधी ने कहा कि देश पीएम इंदिरा गांधी को अंतिम वक्त याद करता रहेगा। क्योंकि जितने महत्पूर्ण फैसले उनके कार्यकाल में हुए, वो मिसाल कायम करने के लिए काफी है। इस बीच जंयती समारोह में पार्टी के नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, हसैनन अली, राजेश तूरी समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।