जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे लोगों से गिरिडीह सीसीएल ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर
गिरिडीहः
गिरिडीह के सीसीएल इलाके के जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से घर बना रहे कई अतिक्रमणकारियों के घरों पर सोमवार को बुलडोजर चला। और उनके अर्धनिर्मित घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान सीसीएल के निरीक्षक के साथ पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह भी पुलिस जवानों के साथ अर्धनिर्मित घरों को तोड़ने के दौरान मुस्तैद थे। सीसीएल की यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान हर उन अतिक्रमणकारियों के निर्माणाधीन मकान के साथ अर्धनिर्मिैत मकानों को जमींदोज किया गया। जिन्हें सीसीएल के अधिकारियों ने नोटिस जारी किया था। कार्रवाई सीसीएल के पेसराबहियार इलाके में किया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान इलाके के कुछ भूमाफिया भी मौजूद थे। लेकिन पुलिस जवानों के मुस्तैदी ने वैसे भूमाफियाओं को खामोश रहने पर मजबूर कर दिया। लिहाजा, कार्रवाई पूरी तरह से शांतिपूर्वक चलता रहा। और करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों से जमीन को मुक्त कराया गया।