गिरिडीह भाजपा ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर शुरु किया सहायता केन्द्र, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन
वैक्सीन को पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक ने बताया पूरी तरह से सुरक्षित
जनसहयोग के लिए शुरु किए गए केन्द्र पर एसडीएम ने जताई आपत्ति
गिरिडीहः
सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को भाजपा के गिरिडीह कमेटी ने लोगों के सहयोग के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर सहायता केन्द्र की शुरुआत की। सहायता केन्द्र का उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। लेकिन अस्पताल परिसर में शुरु किए गए भाजपा के इस सहायता केन्द्र को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने अनाधिकृत बता दी। पार्टी सूत्रों की मानें तो हर आम व खास के सहयोग के लिए शुरु किए गए सहायता केन्द्र को एसडीएम ने यह कहकर अनाधिकृत घोषित कर दी कि प्रशासन को पार्टी की और से कोई सूचना नहीं दिया गया था। एसडीएम द्वारा सवाल उठाएं जाने को लेकर पार्टी के नेताओं ने नाराजगी भी जाहिर किया। और पार्टी स्तर पर आवेदन एसडीएम को भेजा गया। इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर मामले को लेकर कार्यपालक दडांधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। बहरहाल, पार्टी द्वारा जनसहयोग को लेकर शुरु किए गए सहायता केन्द्र पर प्रशासिनक पांबदी की चर्चा इस दौरान केन्द्र में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच खूब हुआ। तो दुसरी तरफ पार्टी के सहायता केन्द्र में वैक्सीनेशन को लेकर सहयोग की उम्मीद लिए आते दिखें।
इधर सहायता केन्द्र को लेकर पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि वैश्विक महामारी से संभवत कोई बचा हो। लेकिन महामारी को रोकने के प्रति मोदी सरकार के प्रयास की सराहना कमोवेश, विश्व के कई देशों ने किया। वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार द्वारा लगातार माॅनिटरिंग किया जाता रहा। और अब तो यह स्पस्ट हो गया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इधर पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए वक्त पर टीकाकरण आया। अब पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता प्रयासरत है कि वैक्सीन हर एक को वक्त पर लगें। इधर सहायता केन्द्र के उद्घाटन के दौरान मीडिया प्रभारी दीपक स्वर्णकार, रंजीत राय, संदीप डंगाईच, अनिल मिश्रा, संतोष गुप्ता, डा. विद्या भूषण, अनूप सिन्हा, चुन्नूकांत, नवीन सिन्हा, ज्योतिष शर्मा, मोती लाल उपाध्याय, सुरेश मंडल, सुरेश गुप्ता, संजीत सिंह पप्पू समेत कई मौजूद थे।