गिरिडीह की भाजपा नेत्री विनीता ने हेमंत सरकार से की पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू करने की मांग
गिरिडीहः
गिरिडीह की भाजपा नेत्री सह महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री विनीता कुमारी और भाजपा नेता समरद्वीप कुमार, ज्योति शर्मा और प्रकाश दास ने बुधवार को राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए पेंशन व्यवस्था लागू होना चाहिए। भाजपा नेत्री विनीता कुमारी ने कहा कि पूर्व में रघुवर सरकार के कार्यकाल में लोकतंत्र के चाौथे स्तंम्भ के लिए यह व्यवस्था लागू किया गया था। लेकिन हेमंत सरकार के कार्यकाल में इसे हटा दिया गया। जबकि वर्तमान राजनीतिक हालात में पत्रकारों की भूमिका बेहद महत्पूर्ण साबित हो रही है। क्योंकि पत्रकार ही हर रोज भष्ट्राचार और घोटालों के खबरों को सामने ला रहे है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री विनीता कुमारी ने कहा कि तमाम परेशानियों के बीच राज्य के पत्रकार अपने फर्ज पूरा कर रहे है। ऐसे में हेमंत सरकार को पत्रकारों के प्रति संवेदना रखना चाहिए। भाजपा नेत्री ने कहा कि इतने जोखिम के बीच पत्रकार अपने कार्य को ईमानदारी के साथ कर रहे है तो सरकार को उनके प्रति गंभीर हो कर पत्रकार सम्मान पेंशन योजना को लागू करना चाहिए।