LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

हेमंत सरकार से वैट कम किए जाने की मांग को लेकर गिरिडीह भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गिरिडीहः
मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम पद्धार्थो में एक्साईज ड्यूटी कम करने के बाद अब भाजपा हेमंत सरकार पर वैट कम किए जाने की मांग करने को लेकर हमलावर है। इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा के गिरिडीह कमेटी ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाके पेट्रोप पंपो में हस्ताक्षर अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र में पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे और नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा के नेत्तृव में कई पेट्रोल पंपो में यह अभियान चला। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जयशंकर सिन्हा सिंकु, ज्योति शर्मा, समीरद्वीप, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, रंजन सिन्हा, अनूप सिन्हा, संत कुमार लल्लू, राजेश जायसवाल, संदीप डंगाईच, प्रकाश दास, चुन्नूकांत, सुरेश मंडल समेत कई नेताओं ने मौके पर शहर के कई पेट्रोल पंपो पर पहुंचे। और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत खुद के हस्ताक्षर से किया। साथ ही लोगों से अपील किया कि हेमंत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पद्धार्थो में वैट कम किए जाने की मांग को लेकर भाजपा का समर्थन करे। और भाजपा के हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर हस्ताक्षर करे। जिसे एक-एक व्यक्ति का हस्ताक्षर राज्यपाल तक पहुंचे। और वैट कम किए जाने का दबाव हेमंत सरकार पर पड़े। मौके पर भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार को निरकुंश बताते हुए कहा कि पहले भी सरकार जनविरोधी निर्णय लेकर लोगों को त्रस्त करती रही है। और अब मोदी सरकार ने जब एक्साईज ड्यूटी कम कर दिया। इसके बाद भी हेमंत सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ। इधर हस्ताक्षर अभियान के दौरान पेट्रोल पंप में ईधन भराने आएं कई ग्राहकों ने भाजपा के बैनर में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons