LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह भाजपा ने संतुलित कमेटी का किया विस्तार, पुराने चेहरों समेत पूर्व सांसद के समर्थकों के नाम लिस्ट से गायब

स्थायी आमंत्रित सदस्य के लिस्ट में बाबूलाल मंराडी और अन्नपूर्णा देवी के नाम शामिल

तीन माह बाद प्रर्देश नेत्तृव की स्वीकृति के बाद कमेटी का हुआ घोषणा
गिरिडीहः
जिलाध्यक्ष की घोषणा के करीब तीन माह बाद शनिवार को गिरिडीह भाजपा कमेटी का विस्तार हुआ। देर शाम जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने प्रर्देश नेत्तृव से मिले स्वीकृति के बाद लिस्ट जारी किया। कई नेताओं को कमेटी में सिर्फ औपचारिकता निभाने वाला पद मिला। लेकिन लिस्ट पर नजर डाले तो भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी और एक वक्त पार्टी में दिग्गज चेहरा रहे पूर्व कोडरमा सांसद रवीन्द्र राय के समर्थकों को ही जिला कमेटी की सूची से बाहर कर दिया गया। लिहाजा, इन दोनों नेताओं के समर्थकों के नाम लिस्ट से बाहर किया जाना ही स्पस्ट संकेत है पार्टी को इन समर्थकों से निकट भविष्य में कोई बड़ा नुकसान ना उठाना पड़ जाएं। इधर देर शाम जारी सूची के अनुसार पार्टी कमेटी में स्थायी आमंत्रित सदस्य की लिस्ट में जहां विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी का नाम है। तो पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के अलावे पूर्व सांसद रवीन्द्र राय, रवीन्द्र पांडेय, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, जयप्रकाश वर्मा, लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक हरिहर नारायण प्रभाकर, गुरुसहाय महतो, उदय नारायण देव, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबुल गुप्ता, अशोक गुप्ता के अलावे रामानंद सिंह के नाम शामिल है।
इसी प्रकार लिस्ट में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, संजय कुमार सिंह, सिकंदर हेम्ब्रम, महेन्द्र वर्मा, सदानंद राम के नाम है। जिला महामंत्री के पद पर मुफ्फसिल मध्य भाग से पार्टी अध्यक्ष के बेहद करीबी माने जाने वाले सुभाष चन्द्र सिन्हा और काफी पहले से संगठन को लेकर नाराज चल रहे संदीप डंगाईच को नगर में महामंत्री का जिम्मा सौंपा गया। जबकि जिला मंत्री पद के लिए निर्भय सिंह, सरिया की भाजपा नेत्री रजनी कौर, नवीन सिन्हा, बेंगाबाद के भाजपा नेता रामप्रसाद यादव, कविता राज, रागिनी लहरी को भी जिम्मेवारी दी गई। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी पार्टी के सक्रिय नेता मुकेश जालान को दिया गया। वहीं मीडिया प्रभारी पद का दायित्व डुमरी के नेता कामख्या गिरि और मीरा कुमारी को सौंपा गया। पार्टी में सोशल मीडिया के की जिम्मेवारी मनोज मोर्या और मोती लाल उपाध्याय को दिया गया।
जिलाध्यक्ष द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार जिला कार्यसमिति में पार्टी की वयोवृद्ध नेत्री प्रो. पुष्पा सिन्हा के साथ सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, डा. विकास लाल, नीतू शोला, मनोज सिंह, राजेश जायसवाल, चुन्नूकांत समेत अन्य नाम शामिल है। बहरहाल, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे द्वारा एक संतुलित जिला कमेटी बनाने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन पार्टी के कई पुराने कैडरो को इस बार भी मायूस होना पड़ा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons