गिरिडीह बरनवाल सेवा समिति ने बिहार के इनावरावण में किया कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन
गिरिडीहः
सावन महीनें को लेकर कांवरियों की सेवा कई समितियों द्वारा देवघर और सुल्तानगंज के बीच पिछले कई दिनों से जारी है। इसी क्रम में गिरिडीह बरनवाल सेवा समिति ने बिहार के इनारावरण में कांवरिया सेवा लगाया। समिति के अध्यक्ष लखन बरनवाल के नेत्तृव में हुए सेवा शिविर में सूबोध बरनवाल, राकेश रंजन, अमितेश गौरव, बबलू बरनवाल, संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल, दिलीप बरनवाल और अमित तर्वे शामिल हुए। इनावरावरण में सेवा समिति के शिविर के दौरान समिति के युवा सदस्यों ने सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले कांवरियों के बीच नींबू-पानी के साथ ग्लूकोज, दवा, गर्म पानी और चाय की व्यवस्था करा रहे थे। जबकि कई ऐसे कांवरिए जो सौ किमी से अधिक की दूरी तय करने के दौरान घायल दिख रहे थे, तो वैसे कांवरियों को सेवा समिति के सदस्यों द्वारा फर्स्ट एड उपचार भी किया जा रहा था। मौके पर सदस्य वैसे कांवरियों का खुद ड्रैसिंग करते भी दिखे। बताते चले कि बरनवाल सेवा समिति समेत गिरिडीह की समाजिक संस्थाओं द्वारा हर साल कांवरियों की सेवा को लेकर शिविर लगाती है। इसी क्रम में गिरिडीह बरनवाल सेवा समिति ने शिविर का आयोजन कर रखा था।