LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मुहर्रम के मौके पर गिरिडीह अंजुमन अशर्फियां कमिटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

  • 20 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

गिरिडीह। इमाम हुसैन के शहादत में मनाए जाने वाले पर्व मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह के झरियागादी के अंजुमन अशर्फियां कमिटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 20 से अधिक युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। जिसमे कासिम, ताजुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी, सब्बन अंसारी, गालिब, जावेद अंसारी, अहमद अंसारी, हसन राजा, मकसुद और इस्माइल अंसारी समेत कई युवाओं ने मौके पर रक्तदान किया और इमाम हुसैन के शहादत को याद किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं को रेड क्रॉस के अधिकारियो ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

रक्तदान शिविर में डॉक्टर सोहैल अख्तर और श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव भी शामिल हुए। वहीं शिविर को सफल बनाने में सलामत अंसारी, शाहनवाज अंसारी, रिजवान अंसारी, इस्तेखार, फिरदोश समेत अंजुमन अशर्फियां कमिटी के सदस्यो ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Hide Buttons