गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी, डीसी व एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
- कहा गिरिडीह और डुमरी के 740 मतदान केंद्र में 6 लाख 12 हजार वोटर करेंगे मतदान
- लोगों से किया 25 मई को घरो से निकलकर मतदान करने का अहवान
गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मतदान कार्य संपन्न कराया जायेगा। कहा की गिरिडीह लोकसभा के गिरिडीह और डुमरी के 740 मतदान केंद्र में मतदान होना है। इसमें सदर विधानसभा में 367 और डुमरी में 373 मतदान केंद्र है। इसलिए शनिवार को मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। कहा कि दोनों ही विधानसभा में 6 लाख 12 हजार वोटर है।
इस दौरान उन्होंने गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, पुरुष मतदाता, महिला मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स, सर्विस वोटर्स, पोलिंग स्टेशन और पोलिंग स्टेशन लोकेशन की संख्या, माइक्रो आब्जर्वर की संख्या, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पर्दानशी मतदान केंद्र सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली व्यवस्थाओं, एएमएफ सुविधाओं एवं वालंटियर की प्रतिनियुक्ति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वालंटियर के रुप में मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर इनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो 85 प्लस के वृद्धि मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं समेत अन्य को मतदान केंद्रों पर मतदान दिलाने हेतु सहयोग करेंगे। ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया।
कहा कि शुक्रवार को मतदान कर्मी रवाना होंगे, जबकि दूसरे दिन शनिवार को मतदान कराने के बाद उसी दिन बोकारो के चास के बाजार समिति में अपने ईभीएम को जमा करेंगे। इसके लिए गिरिडीह से कई अधिकारी भी चास जा रहे है, जो गिरिडीह के कर्मियो का ईभीएम जमा कराने से सहयोग करेंगे। सिर्फ संवेदनसील बूथों के मतदान कर्मी ही क्लस्टर में रात को रुकना है और दूसरे दिन वो भी चास जा कर अपने ईभीएम को जमा करा सकते है।
वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए गए है ताकि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को अपने घरों से बाहर निकले और सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।