मनीष सिसोदिया पर सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ गिरिडीह आप ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन
गिरिडीहः
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हुए सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी के गिरिडीह इकाई ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता इस दौरान पुतला दहन कार्यक्रम मौजूद थे। पार्टी के गिरिडीह संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा के नेत्तृव में आप के कार्यकर्ता मौके पर झंडा मैदान से पीएम का पुतला लिए निकले। और शहर भ्रमण करते हुए टावर चाौक पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। और पीएम व भाजपा पर केजरीवाल के बढ़ते लोकप्रियता से घबराने का आरोप लगाकर सीबीआई छापेमारी कराने की बात कहा। आप पार्टी के नेताओं का आरोप था कि जब दिल्ली में आबकारी नीति मामले में कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। तो फिर केन्द्र सरकार जांच एजेंसिया का गलत इस्तेमाल क्यों कर रही है। टावर चाौक पर प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद आप के नेताओं ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। मौके पर रोहित वर्मा, अभिषेक सिन्हा, अमित वर्मा, महबूब अंसारी और राम कुमार समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।