गावां थाना पुलिस को मिली सफलता, लूटी गई बाईक व अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- सात मई को अपराधियों ने बरियारपुर मोड़ के पास छीनतई की घटना को दिया था अंजाम
गिरिडीह। गावां थाना पुलिस को लूट कांड के उद्भेदन में सफलता मिली है। गत 7 मई की रात गावां प्रखंड की सीमा पर स्थित सतगावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर मोड़ के समीप एक व्यक्ति को मारपीट कर बाईक की छिनतई कर ली गई थी। गावां थाना क्षेत्र के पसनौर निवासी आशीष कुमार सतगावां से अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बाईक छिन लिया व मारपीट भी किया।
मामले को ले सतगावां थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद गावां पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और गावां थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त अपराधी गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह निवासी मनीष कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जंगल में छुपा कर रखे गये बाईक को भी उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। गावां थाना पुलिस ने पकड़े गये अपराधी व बाईक को सतगावां थाना पुलिस को सौंप दिया है। बता दें, गावां थाना पुलिस के द्वारा पिछले दो सप्ताह के अंदर तीन लूटकांड का उद्भेदन किया जा चुका है।