LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां में डायरिया का प्रकोप जारी, आधा दर्जन से अधिक लोग आक्रांत

  • पीएचसी सहित निजी अस्पतालों में करा रहे उपचार

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत चार पांच दिनों से लगातार डायरिया से बीमार लोग गावां सीएचसी में भर्ती हो रहें हैं। गुरूवार को मीना देवी उम्र 42 वर्ष पति जानकी यादव निवासी हीरा हरी, मन्नू कुमार उम्र 8 वर्ष, कुलम कुमारी उम्र 15 वर्ष दोनों के पिता उपेन्द्र यादव नगवां निवासी, सुरेश यादव उम्र 45 वर्ष पिता टिक्कू महतो हीरा हरी निवासी, मधु कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता सीता राम, जमडार निवासी एवम् आदित्य कुमार उम्र 15 वर्ष पिता रविरंजन, अमतरो निवासी का भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहें हैं। जबकि इसके अलावे कई मरीजों का इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। बीमार लोगों ने बताया कि दो दिन से पेट में दर्द, उल्टी और शौच हो रही है, जिस कारण उनकी हालत काफी खराब है।

डॉ काजिम खान ने संक्रमित भोजन खाने से इन लोगों का तबीयत बिगड़ी है। साथ ही बताया कि लगातार बारिश होने के कारण मौसम में बदलाव आया है जिस कारण इस तरह की बीमारी लोगों में हो सकती है या फिर दुर्गापूजा के समय बासी मीट खाने के वजह भी हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों से पता चला कि दुर्गा पूजा के समय लोग दो तीन दिन तक बासी मीट खाया है। जिससे यह बीमारी हो सकती है इसे डायरिया नही बल्कि फ़ूड पॉइजन कह सकते है।

गांव-गांव जा कर टीम डायरिया का करेगी इलाज

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रमोहन प्रसाद ने बताया कि डायरिया से निपटने के लिए अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में सलाईन व दवा आदि उपलब्ध है। साथ ही डायरिया से निपटने के लिए टीम का भी गठन किया गया है। डायरिया से ग्रसित क्षेत्र में टीम का सदस्य जाकर कैम्प लगाकर पीड़ितों का इलाज कर रहें हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons