गावां प्रखण्ड बरनवाल समिति का हुआ गठन
- दुर्गा लाल अध्यक्ष व संदीप बरनवाल बने सचिव
गिरिडीह। गावां प्रखण्ड स्तरीय बरनवाल सेवा समिति गठन को ले मालडा के रहने वाले दुर्गा लाल के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गावां, मालडा, पिहरा, बादीडीह, मंझने आदि गांवों से दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के संगठन को मजबूत बनाने एवं हर सुख दुख में सहयोग करने को लेकर प्रखण्ड स्तरीय कमिटी बनाया जाये।
बैठक के दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर दुर्गा लाल, प्रखण्ड सचिव के लिए गावां निवासी संदीप बर्णवाल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में गावां निवासी भगवान दास बरनवाल का चयन किया गया। साथ ही पिहरा निवासी मुकेश बरनवाल को उपाध्यक्ष, संजय बरनवाल मालडा को सह सचिव एवं गावां निवासी सुनील बरनवाल को संयोजक चुना गया। इनके अलावा अमित बरनवाल, मंटू बरनवाल, संजय कुमार, अशोक लाल, प्रदीप लाल, अजय बरनवाल, जयंत लाल, शंभु बरनवाल, पवन कुमार, सोनू बरनवाल, निशांत बरनवाल, आदित्य बरनवाल आदि को सक्रिय सदस्य के रूप में चुने गये।
प्रखण्ड अध्यक्ष चुने जाने के बाद दुर्गा लाल ने कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने समाज के सभी लोगों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील भी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के जो भी पदाधिकारी चुने गए हैं उनके नेतृत्व में प्रखण्ड कमिटी का संचालन बेहतर ढंग से करना है। साथ ही यह भी तय किया गया कि समाज के लोग एक दूसरे के हर सुख दुख में सहयोग करेंगे। कहीं भी किसी को मदद की जरूरत हो तो समाज के लोग आगे आकर उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे।