LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां : निवर्तमान बीडीओ को दी गई विदाई

गिरिडीह। गावां प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर निवर्तमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी को भावभीनी विदाई दी गई। बीडीओ मधु कुमारी का तबादला गावां से बेरमो हो गया है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीडीओ का कार्यकाल सराहनीय रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी बीडीओ ने हर क्षेत्रों में निरीक्षण किया व विकास को गति देने का कार्य किया है। सभी के साथ इनका व्यवहार अच्छा रहा जिससे सामान्य लोग भी इनके दफ्तर में आकर अपने समस्याओं को निसंकोच हल करवाते थे।

लोगों का मिला भरपूर सहयोग

इधर, बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि गावां के लोगों का काफी सहयोग मिला है। यहां कार्य कर के उन्हें विभिन्न अनुभव प्राप्त हुए। कहा कि यहां लोगों के सहयोग से वे सुदूर क्षेत्रों में भी बेखौफ होकर विकास कार्य करती थी।

इन्होने दी विदाई

मौके पर निवर्तमान प्रमुख ललिता देवी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना करकेटा,बीईईओ प्रभाकर आलोक, एमओ प्रदीप राम, बीपीओ अजीत चैधरी, बीपीआरओ संजय कुमार, शिक्षक अजय कुमार, अनिल यादव, सुरेंद्र त्रिपाठी समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons