गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर में गैस टैंकर के केबिन में लगी आग, चालक की जलकर हुई मौत
- कोडरमा थाना क्षेत्र के जामसोती नाला के पास हुआ हादसा
- करीब एक घंटे तक रांची पटना रोड में आवागमण रही बाधित
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के जामसोती नाला के पास रविवार दोपहर को हुए दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौत जिंदा जलने से हो गई। दोपहर करीब एक बजे गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर में गैस टैंकर केबिन में अचानक आग लग गई और चालक जिंदा जल गया।
जानकारी के अनुसार गैस टैंकर बिहार से खाली करके कोडरमा की तरफ लौट रहे था। इसी क्रम में कोडरमा घाटी जामसोती नाला के पास कोडरमा से बिहार की ओर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में गैस टैंकर के केविन में अचानक आग लग गई। और चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। टेंकर के केविन में आग लगने के बाद पूरा अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे टेंकर में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान रांची पटना रोड करीब एक घंटा तक जाम रहा। आग पर काबू पाने के बाद ही रांची पटना रोड चालू किया गया।