गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, मोदी सरकार सिर्फ अमीरों की सरकार: राजेश सिन्हा
- मोदी सरकार में महंगाई चरम पर
गिरिडीह। केंद्र सरकार लगातार घरेलू गैस का दाम बढ़ा रही है, जब से मोदी सरकार आई है, महंगाई चरम पर है। 14 में घरेलू गैस की जो कीमत थी वह लगभग 3 गुना दाम बढ़ गया है। उक्त बातें माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने गुरुवार को घरेलू गैस में करीब 3 रूपये की बढ़ोतरी किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार लाइन लगा लगा के केंद्र सरकार को धर्म के नाम पर, विकास के नाम पर वोट दिया था। लेकिन अब हो गया उल्टा केंद्र सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। चिल्लाते रहे जनता किन्तु मोदी सरकार पूंजीपतियों को फायदा दिलाने के लिए रात दिन एक कर रही है। कहा कि केन्द्र सरकार आम जनता को धर्म का चादर ओढ़ा कर अपना रोटी सेकते जा रही है। बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ, महंगाई कोई मुद्दा नहीं है अब सिर्फ मुद्दा है कैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जाए। कहा कि एक एक जनता को बीजेपी का विरोध जारी करना होगा। वरना इसी प्रकार मीठा जहर मिलता रहेगा।