LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

ईडी के पूछताछ को लेकर भेजे गए सम्मन का रहा गिरिडीह झामुमो में भी गहमा-गहमी, बैठक से दूर रखा गया मीडिया को

गिरिडीहः
अवैध खनन घोटाला में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए सम्मन भेजने की गहमागहमी बुधवार को गिरिडीह झामुमो में भी देखने को मिला। सुबह में जहां विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास पर कई भाजपा समर्थकों मनोज वर्मा, संदीप मल्लाह, प्रेम वर्मा, और राजेश वर्मा ने झामुमो का दामन थामा। तो वहीं दुसरी तरफ झामुमो कार्यालय में भी बैठक किया गया। बैठक में खुद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, राकेश रंजन, शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा भी शामिल हुई। बैठक का एजेंडा क्या रहा, यह तो फिलहाल सामने नहीं आ पाया। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक में ईडी के सम्मन की चर्चा जरुर रही। लिहाजा, ईडी के सम्मन को लेकर गिरिडीह झामुमो में भी कितना हलचल है यह इसी से समझा जा सकता है कि जब कई मीडिया हाउस के पत्रकार झामुमो के जिला समिति का कवरेज करने पार्टी कार्यालय पहुंचे। तो यह कहकर कवरेज पर रोक लगा दिया गया कि उन्हें कवरेज के लिए सूचना देकर आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान कई पत्रकार सूचना मिलने की प्रतीक्षा भी करते रहे। लेकिन पार्टी के किसी पदाधिकारी से बैठक के कवरेज को लेकर कोई अधिकृत सूचना नहीं दिया गया। जबकि बैठक घंटे-दो घंटे चलने के बाद समाप्त हो गई। ालांकि राज्य में हेमंत सरकार बनने के बाद यह पहला मौका रहा, जब गिरिडीह झामुमो की बैठक हुई हो, और उसके कवरेज के लिए मीडिया को बुलाया तक नहीं गया। क्योंकि अब तक हर छोटे स्तर पर होने वाले बैठक के कवरेज के लिए पार्टी द्वारा सूचना दिया जाता रहा। वैसे बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है। चुनाव के मुद्दे पर खुद सदर विधायक सोनू ने कार्यकर्ताओं से अपने राय साझा करते दिखें। इधर बैठक में झामुमो नेता मो. तौफिक, अनिल राम, संजय राम समेत कई झामुमो नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons