LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के हार्ट रोगियों को अब बाहर की नहीं होगी जरुरत, इमेजिका हेल्थ में कॉर्डियक ओपीडी की सेवा हुआ शुरु

गिरिडीहः
हार्ट रोग से ग्रसित मरीजों को अब गिरिडीह से बाहर जाने की जरुरत नहीं। क्योंकि धनबाद के असर्फी हॉस्पीटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. सुरज चवण अब शहर के बोड़ो स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर में अपना योगदान देगें। बुधवार को इमेजिका हेल्थ सेंटर में प्रेसवार्ता किया गया। तो प्रेसवार्ता में असर्फी हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक हरेन्द्र सिंह, असर्फी हॉस्पीटल के चिकित्सक डा. सुरज चवण, सुभाष शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय सिंह गुड्डु और चिकित्सक डा. मिहिर कुमार झा समेत इमेजिका के स्टॉफ हेड विशाल कुमार भी मौजूद थे। सुभाष शिक्षण संस्थान के चैयरमेन गुड्डु सिंह ने कहा कि गिरिडीह में हार्ट से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन वक्त पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों को जान तक गंवाना पड़ता है। अब ऐसे में धनबाद के असर्फी हॉस्पीटल ने बोड़ो के इस इमेजिका हेल्थ सेंटर में चिकित्सक देने को स्वीकृति दिया है। तो निश्चित रुप से लोगों को राहत मिलेगा। क्योंकि इमेजिका में जिन उपकरणों की जरुरत है। वो सारे उपकरण मौजूद है। तो दुसरी तरफ वक्त पर इलाज मिलने से लोगों की जान बचने की एक उम्मीद भी जगी है। जबकि गिरिडीह से बाहर जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगा। इधर असर्फी हॉस्पीटल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. सुरज चवण ने कहा कि जीवन शैली खराब होने के कारण हार्ट से जुड़ी बीमारियों तेजी से बढ़ रही है। आपात हालात में गिरिडीह में कॉर्डियक ओपीडी की व्यवस्था होना ही चाहिए था। और उन्हें जानकारी दिया गया कि यह सेवा भी उपलब्ध नहीं है ऐसे में यहां के मरीज भगवान भरोषे ही है। लेकिन अब असर्फी हॉस्पीटल के सहयोग से बोड़ो के इसी इमेजिका में कॉर्डियक ओपीडी की सेवा हार्ट रोग से पीड़ित मरीजों को मिलेगा। इसकी सारी व्यवस्था असर्फी हॉस्पीटल ने कर दिया है। इधर असर्फी हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक हरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि डा. सुरज चवण अब हर माह के दुसरे और चाौथे बुधवार को इमेजिका में अपनी सेवा देगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons