गांवा सीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, मतदाता सूची को लेकर दिए दिशा निर्देश
गिरिडीह। गांवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को गांवा सीओ अविनाश रंजन ने बीएलओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सभी बीएलओ को पूर्व किए गए मतगणना सर्वेक्षण के संदर्भ में पूरी जानकारी ली गई। साथ ही उन्हें निर्देश दिया कि जल्द से जल्द छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ते हुए निरीक्षण कार्य पूरा करें।
बैठक के दौरान बताया गया कि प्रखंड भर के सभी बूथ स्तर पर एक पाठशाला का आयोजन कर लोगों को मतदान और मतदाता सूची में जुड़ने के लिए जागरूक करें। ताकि लोगों का शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में जुड़ सकें और सभी मतदान कर सके। साथ ही सभी बीएलओ को मतदान जागरूकता किट देकर सभी चौक चौराहों पर कीट लगाकर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई।
बैठक में बीपीआरओ संजय कुमार, आदित्य कुमार, बीएलओ संजू देवी, गुलशन आरा, सुनीता देवी, ज्योति देवी, पर्यवेक्षक विनोद राय, राजेंद्र पंडित, प्रभु हाजरा समेत कई लोग उपस्थित थे।