LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

धूमधाम से मना कोण्डिनिया पब्लिक स्कूल का स्थापना सह आजादी का अमृत महोत्सव

  • वर्ष 2018 में 20 बच्चों से की गई थी स्कूल की शुरूआत

कोडरमा। कोण्डिनिया पब्लिक स्कूल में स्थापना सह आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि कोडरमा एसपी कुमार गौरव, स्कूल की डायरेक्टर मंजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया।

स्कूल के चेयरमैन रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम स्थापना दिवस के साथ 75वें आजादी अमृत महोत्सव को मना रहे हैं। उन्होंने स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 24 अप्रैल 2018 में जब स्कूल के स्थापना की गई थी तो हमारे पास मात्र 20 बच्चे थे, लेकिन आज हमारे पास 300 से भी ज्यादा बच्चे हैं। इसके लिए उन्होंने स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी उपलब्धि है क्योंकि बीते दो साल कोविड 19 को लेकर जो परेशानियां हम लोगों ने झेली है वह भुलाने के लायक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण बिते दो वर्ष के बाद दोबारा स्कूल के प्रांगण में रौनक लौटी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या मंजू सिंह ने कहा कि आज स्कूल का चौथा स्थापना दिवस के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक को कहा कि एकता के साथ काम करें। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। वहीं कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र रिषभ एवं राजश्री ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपना अहम योगदान दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons