LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के स्टील कारोबार से लेकर मध्यम वर्गीय कारोबार में आया बड़ा उछाल, चार महीनें में टैक्स कलेक्शन हुआ 26 करोड़ के करीब

सेलटैक्स के अधिकारियों का देखते ही बन रहा उत्साह, साल गुजरने तक टैक्स बढ़ाने का कर रहे प्रयास

गिरिडीह
कोरोना काल में सुस्त पड़े कारोबार और मंदी के बीच गिरिडीह के कारोबार जगत से शनिवार को एक बड़ी खुशखबरी आई। लाॅकडाउन के शुरुआती दौर में मार्च से लेकर जून माह में सरकार का राजस्व औंधे मुंह गिरा। तो अनलाॅक की प्रकिया के बाद ही जूलाई माह से सेलटैक्स के जीएसटी के जरिए सरकार के राजस्व में उछाल भी लाया। क्योंकि जून माह तक जीएसटी से सेलटैक्स को गिरिडीह के कारोबार जगत से चार महीनें में महज 13 करोड़ का राजस्व मिला था। इस खबर को भी न्यूज विंग ने प्रमुखता से चलाया था। वहीं जूलाई और अगस्त माह में थोड़ी सुस्ती के बाद गिरिडीह के कारोबार जगत से ही महज चार महीनें में 26 करोड़ के करीब राजस्व हासिल हुआ। जबकि दिसंबर महीनें का वक्त अभी गुजरा नहीं है। लिहाजा, सेलटैक्स के अधिकारियों को उम्मीद है कि साल गुजरते-गुजरते टैक्स कलेक्शन का इन आंकड़ो में और उछाल आएगा। कोरोना काल में सिर्फ चार महीनें के भीतर हुए टैक्स कलेक्शन से सेलटैक्स के गिरिडीह सर्किल के अधिकारियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हजारीबाग के सेलटैक्स आयुक्त दिनेश मंडल की मानें तो सेलटैक्स लगातार प्रयासरत है कि मंदी और सुस्ती के बीच गिरिडीह से टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा और बढ़े। इसके लिए स्थानीय बड़े करदाताओं में स्टील उद्योग से लेकर मध्यम वर्गीय कारोबारियों को वक्त पर टैक्स जमा करने को लेकर कई प्रकार से उत्प्रेरित भी किया जा रहा है।


सेलटैक्स के अधिकारियों की मानें तो जीएसटी के माध्यम से टैक्स भुगतान करने को लेकर स्टील जगत के कारोबारियों ने इन चार महीनों में सबसे अधिक उत्साह दिखाया। इसके बाद जिले के जेवर और कपड़ा कारोबारियों का उत्साह भी बेहद दमदार रहा। लिहाजा, अब सेलटैक्स के गिरिडीह सर्किल के अधिकारी वैसे कारोबारियों से कह भी रहे है कि जिन लोगों ने अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है, वे कर दें।
इधर हजारीबाग आयुक्त से मिले आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक टैक्स बीतें नवंबर माह में 12 करोड़ 27 लाख मिला। जबकि अक्टूबर में चार करोड़ 76 लाख तो सितबंर में ही तीन करोड़ 37 टैक्स कलेक्शन हुआ। फिलहाल, 19 दिसबंर यानि, शनिवार तक टैक्स कलेक्शन पांच करोड़ 78 लाख पार कर चुका था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons