तस्करों से गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने 24 गौवंशो को कराया मुक्त
दोनों तस्करों को भेजा गया जेल, बक्सर से कुरैशी मुहल्ला पहुंचाना था गौवंशो को
गिरिडीहः
गौवंश की तस्करी के दो आरोपी को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने 24 गौवंशो के साथ दबोचने में सफलता पाया। गुप्त सूचना के आधार पर शहर से एक मालवाहक वाहन में 24 गौवंशो को कुरैशी मुहल्ला पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एसआई कुजूर ने टाईगर जवानों के साथ जब्त किया। जबकि दो तस्करों को भी दबोचा है। गिरफ्तार तस्करों में बुढ़ियाखाद के पहाड़ीडीह निवासी मो. इशाक और चैताडीह निवासी फरहान अंसारी शामिल है। दोनों तस्कर बिहार के बक्सर से 24 गौवंशो को गिरिडीह ला रहे थे। इन तस्करों को कुरैशी मुहल्ला के एक बड़े गौमांस कारोबारी के इशारे पर गौवंशो को पहुंचाना था। लेकिन वक्त पर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर शहर के एक स्थान पर अहले सुबह तीन बजे छापेमारी कर गौवंशो से लदे मालवाहक वाहन को दबोचने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। हालांकि एक तस्कर फरार होने में सफल रहा। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में कई बातों को कबूला है। लिहाजा, पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ गौवंश तस्करी का केस दर्ज कर जेल भेज चुकी है। जबकि जब्त गौवंशो को पचंबा गौशाला समिति को सौंपा गया। पुलिस के अनुसार जितने गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया गया है। वे सभी दूधारु बताएं जा रहे है।