मुहर्रम को लेकर गिरिडीह शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक निकला ताजिया, किया गया इमाम हुसैन को याद
गिरिडीहः
मुहर्रम के नौंवी तारीख के मौके पर शुक्रवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से ताजिया निकाला गया। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी हद तक नौंवी तारीख को लेकर ताजिया निकाला। और इमाम हुसैन की इबादत किया। कोरोना को देखते हुए समुदाय के लोगों ने ताजिया को लेकर अपने-अपने इलाकों में ताजिया के साथ भ्रमण किया। इमाम हुसैन के शहादत पर मुहर्रम को लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कई मुस्लिम संगठनांे की और से आर्कषक ताजिया का निर्माण किया गया था। जिसे लेकर समुदाय के युवाओं के साथ वृद्ध भी ताजिया जुलूस में निकले, और अपने-अपने इलाकों में भ्रमण करते हुए या हुसैन के नारों के साथ जुलूस निकाला। सबसे अधिक उत्साह समुदाय के युवाओं में दिखा।
युवाओं द्वारा ताजिया के साथ और इमाम हुसैन के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए नारे लगाते हुए भ्रमण करते नजर आएं। इस दौरान मुस्लिम संगठनों की और से इलाकों में आर्कषक लाईट की सजावट भी खूब किया था। तो त्योहार को लेकर हर स्थानों पर कई कव्वाली भी बज रहे थे। कमोवेश, त्योहार की रौनक पर्व में दिखा, तो जरुर। लेकिन कोरोना को देखते हुए बच्चों को दूर ही रखा गया था।