होली को लेकर गिरिडीह में छाया फागुआ बयार, कई संगठनों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
- पार्श्वनाथ आईटीआई, महिला चाौपाल सहित कई स्थानों पर जमकर उडे़ गुलाल
गिरिडीह। आपसी प्रेम व भाईचारे का त्योहार होली के आते ही चारो ओर फगुआ बयार बहने लगी है। लोगों पर होली की खुमारी एक सप्ताह पहले से ही चढ़ने लगी थी। हालांकि इस दौरान सामाजिक समरसता की भी झलक देखने को मिली। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ साथ कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तो भाजपाईयों के द्वारा अलग अलग स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं बरनवाल सेवा समिति, चन्द्रवंशी समाज, अग्रवाल समाज, पतंजली सहित कई संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस क्रम में शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ आईटीआई में संचालित ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षुओं ने भी जमकर होली उत्सव मनाया। मौके पर संस्थान के निदेशक रिंकेश कुमार, कोडिनेटर दीपांशु शर्मा, निष्ठा शर्मा, सिम्मी वर्मा, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, रूपेश चौधरी, महेश तांती, संतोष पासवान सहित संस्थान में प्रशिक्षुण प्राप्त कर रही प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इधर वयोवृद्ध भाजपा नेत्री सह महिला कॉलेज की व्याख्यता प्रो. पुष्पा सिन्हा के कार्यालय में ही होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जहां कई प्रकार के लजीज व्यजंन के बीच पतजंलि महिला योग समिति, महिला चाौपाल, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं उपस्थित हुई। और जमकर होली खेली। फगुआ के गीतों पर महिलाओं की टोली जमकर झूमी।
तो मौके पर लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाई। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष संगीता सेठ, शालिनी वैशखियार, पुष्पा शक्ति, राखी झुनझनुवाला, विनीता कुमारी, मोनिका सिन्हा, मीना गुप्ता, सोना प्रकाश समेत कई महिलाएं मौजूद थी।
इधर सदर प्रखंड के महेशलुंडी में मुखिया और समाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जहां महेशलुंडी गांव के सैकड़ो की संख्या में ग्राीमणों की भी जुटी, और जमकर होली खेला। एक-दुसरे को ग्रामीणों ने गुलाल लगाया। और फगुआ के गीतों पर जमकर थिरके भी। मौके पर अनूप साव समेत काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटा था।