चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, बरामद 18 मोबाइल से सौ खाताधारकों के बैंक डिटेल देख चौंकी पुलिस
गिरिडीहः
साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह साइबर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। और इसी क्रम में साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने गांडेय के रसकुट्टो गांव में छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन के साथ करीब 40 सीम कार्ड और दो हजार नगद रुपए भी बरामद किए है। बरामद सीम कार्ड अलग-अलग टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियों का है। और सारे फर्जी दस्तावेज पर लिए गए है। पुलिस ने रसकुट्टो गांव से जिन अपराधियों को दबोचा। उनमें रसकुट्टो गांव निवासी प्रेमचंद मंडल और शिचरण मंडल के साथ गांडेय के ही मरगोडीह गांव निवासी मिथुन मंडल और जामताड़ा के झेलवा गांव निवासी आनंद मंडल शामिल है। साइबर थाना प्रभारी ने रविवार की देर रात उस वक्त छापेमारी किया। जब चारों मिलकर प्रेमचंद मंडल के घर अपराध करने के लिए ही जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने चारों को दबोचा। जानकारी के अनुसार आंनद मंडल पहले भी इसी साइबर अपराध के आरोप में आसनसोन जेल में सजा काट चुका है। गिरफ्तार चारों अपराधियों के मोबाइल के डिटेल निकालने के बाद कई बाते सामने आई। और जो बाते सामने आई उसे देखकर पुलिस भी हैरान है कि चारों कब से साइबर अपराध से जुड़े थे। क्योंकि चारों अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल से करीब सौ लोगों के बैंक डिटेल हासिल हुए है। लिहाजा, पुलिस भी चौंक गई कि एक साथ इतने खाता धारकों के बैंक डिटेल आखिर चारों ने जुटाएं कैसे? तो पुलिस की तफ्तीश और तेज हुआ। जिसमें इन सौ खाताधारकों के मोबाइल में पैसे उड़ाने का ब्लक मैसेज भी पाया गया। वैसे पुलिस अब सारे मोबाइल के डिटेल खंगाल कर पता लगाने में जुटी हुई है कि सौ लोगों के बैंक डिटेल निकाल कर चारांे अपराधियों ने कितने को और कितना चूना लगाया।