बाइक सवार को लूटने वाले चार अपराधियों को गिरिडीह के अहिल्यापुर पुलिस ने दबोचा, एक बाइक बरामद
गिरिडीह
बाइक सवार से 75 हजार लूटने वाले चार अपराधियों को गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचने में सफल रही। वही इन अपराधियो के पास से पुलिस ने एक अपाची बाइक समेत दो मोबाइल भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना इलाके के पडरमानिया गांव निवासी मोहम्मद सबा, सगरभंगा गांव निवासी सुजीत सिंह और नितेश सिंह, शमसुद्दीन अंसारी शामिल हैं। अहिल्यापुर थाना पुलिस को मिले सफलता के दूसरे दिन बुधवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। एसपी ने बताया की 10 दिन पहले थाना इलाके के बंगाली मोड़ में पहले दो बाइक सवार अपराधियों ने इसी थाना इलाके के कोरियाद गांव निवासी ताहिर अंसारी को अपने लूट का शिकार बनाया था। दोनो अपराधियों ने ताहिर अंसारी से 75 हजार नगद लूट लिए थे। घटना के बाद मामले की जानकारी भुक्तभोगी ताहिर अंसारी ने थाना को दिया। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी, तो नितेश और शमसुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनो अपराधियों ने सुजीत सिंह और सबा का नाम कबूला, लिहाजा, दोनो के निशानदेही पर सुजीत और सबा को भी दबोचा गया। क्योंकि सुजीत सिंह ही ताहिर की रेकी कर उसका लोकेशन अपने तीनो साथियों को बता रहा था। इसके बाद ताहिर को बंगाली मोड़ में दो अपराधियों ने अपने लूट का शिकार बनाया।