पूर्व जिप सदस्य ने की बीडीओ से मुलाकात, योजनाओं के बाबत ली जानकारी
- कहा सरकारी योजनाओं का स्वयं मॉनिटरिंग करें बीडीओ
गिरिडीह। पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने बीडीओ सोमनाथ बंकिरा से उनके कार्यालीय कक्ष में मुलाकात की और प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को देने की प्रक्रिया का स्वयं मॉनिटरिंग करने की मांग की, ताकि योजनाओं में बिचौलियों का प्रवेश नहीं हो सके। पूर्व जिप सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना व अंबेडकर योजना की आवंटन व वितरण की जानकारी ली। जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई से नवंबर तक राशन कार्डधारियों को हरेक महीना मिलने वाला 5 केजी प्रति यूनिट अतिरिक्त अनाज का वितरण ससमय व सही तरीके से लाभुकों को मिल पा रहा है या नहीं इसका मॉनिटरिंग भी करने की अपील बीडीओ से की।
कहा कि 2013 में जितने भी इंदिरा आवास इस प्रखंड में बने हैं वह अधिकांशतः जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है और बारिश के समय में सभी का छत व दीवार रिसने लगता है नतीजतन पानी चूने से घरों में लोगों को रहने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अपील किया की केन्द्र सरकार देश के गरीबों, महिलाओं, बेरोजगारों एवं किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है और उन योजनाओं से शत् प्रतिशत योग्य लाभुक आच्छादित हो इस बात की गंभीरता से मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है। ताकि बिचौलियां हावी ना हो जाये। मौके पर श्री जायसवाल के साथ सुरेश कुमार व चुरामण सिंह मौजूद थे।