पूर्व सीएम मंराडी के गृह क्षेत्र के ग्रामीण को पूर्व विधायक ने दिलाया पेयजल के समस्याओं से निजात
तिसरीः
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के पंचरुखी आदिवासी टोला में दर्जनो घरों के लोग चापाकल खराब रहने से पेयजल से जूझने की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने संज्ञान में लेकर अभिलंब बीडीओ को बुलाकर दो घंटा में बनवाया गया। जिससे ग्रामीणो में हर्ष है। पंचरुखी आदिवासी टोला के लोग पानी के लिये नदी किनारे चुंवा खोदकर लाने को मजबूर थी। और ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि इलाके का चापाकल खराब होने के कारण ग्रामीण छह माह से पेयजल के परेशानी से जूझ रहे थे। विधायक श्री यादव ने कहा कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी के पैतृक आवास से महज दो किमी दूर स्थित आदिवासी बस्ती का यह हाल है कि लोग पेयजल से जूझ रहे है। जबकि क्षेत्र के विधायक सह पूर्व सीएम मंराडी इसी इस बस्ती से होकर अपने घर आवागमन करते है। इसके बाद भी हालात इस भीषण गर्मी इतना भयावह है। पूर्व विधायक यादव ने कहा कि हर साल पांच करोड़ की राशि विधायक फंड में दिया जाता है। और तीन साल बीत चुके है। लेकिन साढ़े तीन साल में 18 करोड़ कहा और जन समस्या से जुड़े कितने मामलों को दूर करने में वर्तमान विधायक रुचि दिखाया। यह वर्तमान विधायक को स्पस्ट करना चाहिए। पंचरुखी गांव में जल नल योजना से लोगो को कोई फायदा नहीं मिला पाया है।