LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पूर्व सीएम मंराडी के गृह क्षेत्र के ग्रामीण को पूर्व विधायक ने दिलाया पेयजल के समस्याओं से निजात

तिसरीः
गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के पंचरुखी आदिवासी टोला में दर्जनो घरों के लोग चापाकल खराब रहने से पेयजल से जूझने की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने संज्ञान में लेकर अभिलंब बीडीओ को बुलाकर दो घंटा में बनवाया गया। जिससे ग्रामीणो में हर्ष है। पंचरुखी आदिवासी टोला के लोग पानी के लिये नदी किनारे चुंवा खोदकर लाने को मजबूर थी। और ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि इलाके का चापाकल खराब होने के कारण ग्रामीण छह माह से पेयजल के परेशानी से जूझ रहे थे। विधायक श्री यादव ने कहा कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी के पैतृक आवास से महज दो किमी दूर स्थित आदिवासी बस्ती का यह हाल है कि लोग पेयजल से जूझ रहे है। जबकि क्षेत्र के विधायक सह पूर्व सीएम मंराडी इसी इस बस्ती से होकर अपने घर आवागमन करते है। इसके बाद भी हालात इस भीषण गर्मी इतना भयावह है। पूर्व विधायक यादव ने कहा कि हर साल पांच करोड़ की राशि विधायक फंड में दिया जाता है। और तीन साल बीत चुके है। लेकिन साढ़े तीन साल में 18 करोड़ कहा और जन समस्या से जुड़े कितने मामलों को दूर करने में वर्तमान विधायक रुचि दिखाया। यह वर्तमान विधायक को स्पस्ट करना चाहिए। पंचरुखी गांव में जल नल योजना से लोगो को कोई फायदा नहीं मिला पाया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons