सड़क दुर्घटना में मृत युवक की परिजनों से मिले पूर्व विधायक निजामुद्दीन
- भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने भी की पीड़ित परिजनों से मुलाकात
गिरिडीह। पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी ने गावां प्रखंड के माल्डा, पिहरा, गावां, पटना व नगवां समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली व समाधान का आश्वासन दिया। भ्रमण के क्रम में वे पिहरा में राधेश्याम से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके बड़े पुत्र की मौत विगत दो मई को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। उन्होंने मौके पर गावां बीडीओ से बात कर अंबेडकर आवास देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ फुट पड़ा है। वे अपने स्तर से परिजनों को हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंसुर आलम, शिवनारायण यादव, अफजल रजा, इफ्तेखार आलम समेत कई उपस्थित थे।
इधर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, राजकुमार सिंह, सुरेश मंडल, पंसस राहुल कुमार, अरविंद गुप्ता, राजेन्द्र विश्वकर्मा समेत अन्य कहा कि पार्टी पिड़ित परिवार के साथ है। घटना अत्यंत दुखद है। परिवार को हरसंभव सहयोग किया जायेगा।