LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दो भाईयों के हत्या मामले को ले पूर्व विधायक ने तिसरी इंस्पेक्टर से की मुलाकात

  • पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने सहित आरोपियों को की जल्द गिरफ्तार करने की मांग
  • पीड़ित परिवार को दिया 20 हजार रूपये का सहयोग राशि

गिरिडीह। धनवार के पुर्व विधायक राजकुमार यादव अपने कार्यकर्ताओ के साथ सोमवार को तिसरी थाना पहुंचकर अंशु व चन्दन के मामले में अब तक हुई कार्रवाई व पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी से वार्ता किए। इस दौरान मुख्य आरोपी पीर बाबा सह प्रभाकर मण्डल पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज तिसरी थाना में करने की बात की गई। कहा कि अंशु व चन्दन की मामले में पुलिस शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नही की तो एक सप्ताह बाद माले उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।


मौके पर पुर्व के विधायक श्री यादव ने दोनों भाइयों के हत्यारे को शीघ्र जेल में सलाखों के पीछे भेजने की मांग की। आवेदक के द्वारा नामजद चार लोगों के अलावे अन्य कई लोग शामिल का नाम जल्द खुलासा करे। दोनो भाइयो से पीर बाबा द्वारा लाखांे रुपये ठगने के मामले में तिसरी थाना में पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की जाये। दोनांे भाइयों के हत्या के बाद अब पीड़ित परिवार को दया रविदास आरोपी द्वारा धमकी दी जा रही है। पुलिस पीड़ित परिवार के जान माल की सुरक्षा की गारंटी दे। एसआईटी की गठन हो गई है इसके बाद भी पीड़ित परिवार को इंसाफ मजबूती से नही मिलती है तो माले एक सप्ताह बाद इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ आंदोलन करेगी।


इस दौरान श्री यादव ने मृतक भाईयों के परिजनों से मुलाकात की और अपने तरफ से बीस हजार रुपया का सहयोग राशि दिया। मौके पर माले नेता मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, शंकर राउत, मुन्ना गुप्ता, बिनोद कुमार, प्रमोद बरनवाल सहित कई माले कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons