पूर्व भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के गिरिडीह समर्थक को इस्लामिक कट्टरपंथी ने दिया गला काटने की धमकी, हिंदु संगठन ने किया कार्रवाई की मांग
गिरिडीहः
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली निलंबित भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थकों की संख्या अगर बढ़ रही है। तो नुपूर के समर्थकों को इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा गला काट धमकी दिए जाने का दौर अब भी जारी है। फिलहाल शुक्रवार को ऐसा मामला गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है। तो नुपूर के समर्थक विकास राणा के समर्थन में अब गिरिडीह हिंदु संगठन भी सहयोग करता दिख रहा है। मामला सामने आने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक रीतेश पांडेय, नगर अध्यक्ष रवीन्द्र स्वर्णकार, कुंदन केसरी और अनूप यादव ने बेंगाबाद थाना को आवेदन देकर विकास राणा को धमकी देने के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग किया है। इधर निलंबित भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थक विकास राणा ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को दिए आवेदन में जान बचाने की गुहार लगाते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के सूईयाटांड गांव निवासी विकास राणा कहा कि पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर अब उन्हें मोबाइल पर गला काट कर हत्या करने की धमकी मिल रही है। कमोवेश, एक बार नहीं, बल्कि उनके मोबाइल नंबर 99390-83429 पर एक अंजान नंबर 96938-60984 से कई बार फोन कर भुक्तभोगी विकास राणा को फोन कर गला काटने की धमकी मिल रहा है। इतना ही नही फोन कर धमकी देने वाला आरोपी विकास राणा को जयपुर के कन्हैया और अमरावती के उमेश कोल्हे के तर्ज पर अंजाम भुगतने की बात कर रहा है। जबकि धमकी देने वाले से भुक्तभोगी विकास राणा ने फोन पर कई बार माफी भी मांग चुका है। इसके बाद भी फोन करने वाला आरोपी अब भी विकास राणा को अंजाम भुगतने की बात कह रहा है।