तिसरी के लेढवाटांड़ में पत्थर के अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी
- ट्रैक्टर सहित कई सामान किए जप्त, संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के लेढवाटांड़ में पत्थरों का अवैध खनन होने की शिकायत मिलने के बाद गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार गुरुवार को टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर समेत खनन के कई उपकरण भी जब्त करते हुए अपने साथ लेकर गावां वन परिसर पहुंच गए।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें ग्रामीणों द्वारा पत्थरों के अवैध खनन होने व कालीकरण पथ को बर्बाद किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान शिकायत सत्य पाया गया। जिसके बाद खनन के दौरान प्रयोग हो रहे ट्रैक्टर, ड्रिलिंग मशीन समेत अन्य उपकरण को जब्त किया गया। कहा कि उत्खनन कर रहे लोगों की पहचान की जा रही है। उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।