LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गांवा के असुरहड़ी जंगल में वन विभाग ने किया छापेमारी, दर्जन भर पत्थर खदान का हुआ डोजरिंग

गांवाः
गावां वन विभाग की टीम ने वन प्रक्षेत्र के असुरहड़ी जंगल मे रविवार को अवैध रूप से चल रहे दर्जनों बैरल पत्थर खदान को जेसीबी मशीन से डोजरिंग कराते हुए ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान कई उपकरण को भी जब्त किया गया। वन विभाग ने यह कार्रवाई रेंजर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है। बताया जाता है कि रेंजर को गुप्त सूचना मिली थी कि गावां वन प्रक्षेत्र के असुरहड़ी जंगल में अवैध रूप से बैरल पत्थर का उत्खनन्न किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वनकर्मियों को भेजा गया जहां जेसीबी मशीन के सहारे दर्जनों अवैध खदान को डोजरिंग कराते हुए ध्वस्त करा दिया गया। वहीं मौके पर काम रहे मजदूर भाग निकले। वनकर्मियों ने डोजरिंग स्थल से दस पीस धामा, सब्बल, हथौड़ी एवं टॉर्च आदि को भी जब्त कर रेंजर पहुंचाया गया। इधर वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि मामले में खदान संचालक पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत पर वन भूमि में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। मौके पर इस अभियान में प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेम्ब्रम, जिलाजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, छोटू दास, हीरालाल पंडित समेत कई वनकर्मी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons