LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

अयोध्या के भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की मूर्तियों को लिए धनवार पहुंचा शौर्य जागरण रथ, देर शाम पहुंचेगा गिरिडीह

गिरिडीहः
विहिप और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ सोमवार दोपहर गिरिडीह के तिसरी-गांवा, सरिया होते हुए धनवार पहुंचा। जहां शौर्य जागरण रथ का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में सनातनियों की भीड़ मौजूद रही। भगवान राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण के मूर्तियों और अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर के प्रारुप से सजे इस शौर्य रथ के स्वागत में तीनों प्रखंड के हिदुं संगठन विहिप और बजरंग दल के साथ दुर्गा वाहिनी, आरएसएस, शिवचर्चा संगठन की महिलाओं और युवतियों ने पुष्पवर्षा कर की। धनवार समेत चारांे प्रखं डमें सनातनियों की भीड़ ने विधि-विधान के साथ रथ और रथ पर सवार मूर्तियों की पूजा-अर्चना किया। जबकि धनवार में ही धर्म सभा का आयोजन किया गया। जहां 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। रथ के साथ बाईक पर युवाओं की टोली जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। तो दुसरे वाहन में लाउडस्पीकर पर भगवान राम के भजन भक्तों में उत्साह भर रहा था। धनवार होते हुए शौर्य जागरण रथ यात्रा जिले के जमुआ प्रखंड में पहुंचा। जहां जमुआ में भी सनातनियांे की भीड़ ने गर्मजोशी के साथ रथ का स्वागत किया। पुष्पवर्षा करते दिखे। साल 2024 के जनवरी माह में अयोध्या में परिवार के साथ तैयार होने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर को सनातनियों में जन-जागरण पैदा करने के लिए निकले रथ को लेकर जमुआ में भी हजारों की भीड़ ने रथ का स्वागत किया। वहीं देर शाम जमुआ होते हुए शौर्य जागरण रथ पचंबा के बुढ़वा अहार तालाब से होते हुए पचंबा पहुंचेगा। जबकि रात में रथ का प्रवेश गिरिडीह शहर में होगा। रथ के स्वागत के लिए विहिप और बजरंग दल के शिवपूजन कुमार, शिवशक्ति साहा, रविन्द्र स्वर्णकार, सुरेश रजक, पवन कंधवे, विहिप के क्षेत्रिए मंत्री वीरेन्द्र विमल, संयोजक अनूप यादव, राजेश यादव, पुरुषोतम पांडेय, रोबिन रवानी, मनीष देव, वासुदेव वर्मा, मृत्युजंय पांडेय, प्रदीप उपाध्याय, सुमित उपाध्याय, आदित्य पांडेय, उमेश शर्मा समेत हजारों की संख्या में युवाओं की टोली बाईक में रथ की अगुवानी करते दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons