सुहाग के लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने गिरिडीह में किया गणगौर विसर्जन
गिरिडीहः
सुहाग के लंबी आयु और कुंवारी कन्याओं द्वारा अच्छे वर का कामना का पर्व गणगौर 16 दिनों के अनुष्ठान के साथ गिरिडीह में मूर्ति विसर्जन के साथ सोमवार को संपन्न किया। इस दौरान शहर के कुटिया गली रोड स्थित कुटिया मंदिर परिसर स्थित कुंआ में काफी संख्या में सुहागिनें और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरुप ईशर-गणगौर की पूजा-अर्चना के लिए जुटे थी। कुटिया गली रोड स्थित मंदिर में सुहागिनों ने इस दौरान गणगौर की पूजा-अर्चना किया। और सुहाग के लंबी आयु की कामना कर कुंआ में मूर्ति विसर्जित किया। सुहाग का लाल जोड़ा धारण कर सुहागिनों ने मूर्ति पूजा की। और सुहाग के लंबी आयु का कामना किया। इस दौरान सुहागिनों ने व्रत के कई गीत भी गुनगुनाई। पूजा-अर्चना को लेकर गिरिडीह प्रेरणा शाखा की और से कुंआ के समीप खास तैयारी किया गया था।

प्रेरणा की अध्यक्ष आशा खंडेलवाल, लक्ष्मी शर्मा और सरिता मोदी के साथ कविता राजगढ़िया समेत संस्था की कई सदस्यों ने आयोजन स्थल की सजावट कर रखा था। तो गणगौर की मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंची महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए ठंडा पेयजल और लजीज व्यंजन के भी इंतजाम किए गए थे। कमोवेश, होलिका दहन की राख से गणगौर की मूर्ति बनाकर लगातार 16 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर एक-एक सुहागिनों ने हर रोज ईशर और गणगौर की अराधना की।