गरीबों को मिलने वाला अनाज गिरिडीह में अधिकारियांे की लापरवाही का हुआ शिकार
गिरिडीहः
गिरिडीह में रैंक प्वाईंट बनने के साथ उद्योगपतियों को सुविधा मिली, तो सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का फायदा भी दिख रहा है। सीधे तौर पर कहे कि रैंक प्वांईट के माध्यम से अब सरकारी अनाज का स्टाॅक गिरिडीह पहुंच रहा है। लेकिन इसी रैक प्वांईट पर गुरुवार को जो दिखा। वह हैरान करने वाला था, क्योंकि अधिकारियों के लापरवाही से अनाज का बड़ा स्टाॅक सड़ चुका है। करीब एक हजार बोरी चावल लापरवाही के साथ रैक प्वांईट पर तिरपाल से ढ़का मिला। तो सारे के सारे बोरी भींग भी चुके थे। यानि कि जो जिस अनाज का स्टाॅक का गरीबों और जरुरतमंदो के बीच पहुंचता, उसे पहले ही वे सारे स्टाॅक खराब हो चुके थे। जाहिर सी बात है कि इसे बड़ा लापरवाही अधिकारियों का देखने को मिल नहीं सकता।

जब अनाज का इतना बड़ा स्टाॅक रैक प्वांईट पर तिरपाल से ढ़के रह गए। और संबधित विभागों के अधिकारी उन स्टाॅकों को उसी हालत में वहीं छोड़ दिया। इतना ही नही स्टाॅक के कई ऐसे बोरे भी थे, जिसे चूहों ने कुतर दिया था। और उनमें रखे चावल गिर रहे थे। तो काफी बोरिया तिरपाल से बाहर भी थे, मामले में जब विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को लेकर जब जानकारी ली गई, तो उनके मोबाइल नंबर तक नाॅट रिचेबल ही था।