गिरिडीह के भंडारीडीह में जमीन विवाद में पांच जख्मी, मामला पहुंचा नगर थाना
गिरिडीहः
शहर के भंडारीडीह में जमीन विवााद को लेकर दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में भंडारीडीह के श्मसेर आलम और उनकी पत्नी शाहीन प्रवीण गंभीर रुप से जख्मी हो गई। मारपीट का आरोप पचंबा थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव के मिनहाज अंसारी, शहीदा खातून, महबूब अंसारी पर लगा है। हालांकि आरोपियों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। जमीन विवाद में मारपीट का यह मामला नगर थाना भी पहुंचा है। जहां मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मारपीट का यह मामला निर्माण कार्य स्थल में बालू और गिट्टी को लेकर जाने को लेकर हुआ। जिसमें दोनों पक्ष से घायल हुए है।
Please follow and like us: