गिरिडीह के धनवार में कालाबाजारी के लिए रखा गोदाम में एफसीआई का पांच सौ बोरा चावल जब्त, संचालक चेतलाल साव फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार में मंगलवार को एफसीआई के अनाज से भरे पांच सौ बोरे को जब्त किया गया। कार्रवाई इस दौरान धनवार एसडीएम मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर धनवार प्रखंड के एक मकान में किया गया। मकान को ही गोदाम का रुप देकर एफसीआई के चावल से भरे बोरे की कालाबाजारी के लिए रखा गया था। कार्रवाई में जब्त पांच सौ बोरे चावल की कीमत 10 लाख के करीब बताया जा रहा है। हालांकि गोदाम में एफसीआई के चावल के बोरे के साथ मकई, मडुआ, और धान के बोरे भी रखे हुए थे। लेकिन इन्हीं बोरे के बीच चावल के बोरे को छिपा कर रखा गया था। एसडीएम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम में कार्रवाई के लिए पहुंचे, तो गोदाम संचालक चेतलाल साव ने जानबूझ कर दो घंटे तक छापेमारी में गए पदाधिकारियों को बाहर ही खड़ा कर दिया। लेकिन जब एसडीएम ने सख्ती किया। तो गोदाम का ताला खुला, जहां गोदाम संचालक का बोर्ड चेतलाल साव के नाम का लगा हुआ था। हालांकि गोदाम संचालक चेतलाल साव तो नहीं पहुंचा। लेकिन उसके एक कर्मी ने गोदाम की चाभी पहुंचाया। इसके बाद ताला खुला।
इस दौरान कार्रवाई में एसडीपीओ साजिद जफर समेत धनवार थाना प्रभारी भी शामिल हुए थे। कालाबाजारी के लिए चेतलाल साव के गोदाम में रखे एफसीआई के चावल के स्टॉक को जब्त कर लिया गया। जबकि गोदाम को सील किए जाने की बात कही जा रही है। इधर एसडीएम ने बताया कि पिछले साल भी इसी गोदाम से आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों को मिलने वाला रेड्डी टू ईट के पोषण अहार का स्टॉक बड़े मात्रा में बरामद किया गया था। इधर एफसीआई का चावल जब्त होने के बाद एसडीएम के निर्देश पर गोदाम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रकिया भी शुरु कर दिया गया है तो अब जानकारी जुटाया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर चावल के स्टॉक गोदाम तक पहुंचा कैसे, और इसकी कालाबाजारी कहां किया जाना था।