LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की पहली बैठक में गिरिडीह में भ्रूण जांच व हत्या मामले में डीसी से कार्रवाई की मांग

भूर्ण हत्या जांच को लेकर उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह
गिरिडीह सर्किट हाउस में हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की बैठक गुरुवार को किया गया। इस दौरान बैठक में गिरिडीह धनबाद व बोकारो जिला से कई प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में प्रतिनिधियों ने मानवाधिकार बाल संरक्षण, भ्रष्टाचार, मानवीय राहत और सूचना का अधिकार को लेकर शपथ लिया गया। और आम जनमानस को इन मुद्दों पर जागरूक की बात कही गई। हेल्पिंग कॉर्प्स फांउडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर, उपाध्यक्ष मनोज चावला व राजेश राणा मौजूद थे। संगठन के तरफ से जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा, जिला कॉर्डिनेटर जाकिर अंसारी व रमेश दास जिला कॉर्डिनेटर धनबाद विकाश कुमार भट्ट व अनोज कुमार जिला कॉर्डिनेटर बोकारो अफजल खान जिला कन्वेनर सुनील महतो जिला कमिटी सदस्य रूबेन सोरेन ऊर्फ माइकल सोरेन प्रखंड कॉर्डिनेटर अमिताभ शर्मा, योगेंद्र कुमार, अमर कुमार विवेक कुमार व अजय कुमार रजक को बनाया गया । वही मीटिंग के बाद एनजीओ के प्रतिनिधियों ने गिरिडीह डीसी के नाम डीआरडीए के निदेशक आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए गिरिडीह के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अवैध भ्रूण लिंग जांच व भूर्ण हत्या जैसे मामले पर जांच कर करवाई की मांग की। तो इस मामले की प्रतिलिपि सांसद महोदया कोडरमा अन्नपूर्णा देवी के नाम गिरिडीह सांसद महोदया के प्रतिनिधि दिनेश यादव को सौंपते हुए इस पर पहल की मांग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons