शॉर्ट सर्किट से बिरनी में एक साथ तीन घरों में लगी आग
- घर के सामान के साथ मवेशी भी जले, करीब पांच लाख का हुआ नुकसान
गिरिडीह। बिरनी थाना इलाके के गुरहा गांव में मंगलवार की देर रात करीब दस बजे एक साथ तीन घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। नुकसान का आंकलन पांच लाख के करीब बताया जा रहा है। आग लगने के कारण घरों में बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरहा गांव के झूमन महतो, जलेश्वर वर्मा और गोवर्धन महतो के घर में लगी आग के कारण करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। वहीं आगलगी की इस घटना में गोवंश का बछड़े के साथ बकरी का एक बच्चा भी आग की चपेट में आ गया। वहीं घर में रखे महंगे कपड़े और जेवर के साथ अनाज के ढेर जलने की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि घटना के वक्त तीनो के गृह स्वामी घर में ही थे, इसी दौरान बिजली तार से पहले एक घर में आग लगी, इसके बाद दो ओर घर में आग लग गई। तीनों के घर में मौजूद परिवार के सदस्य किसी तरह से घर से बाहर निकले और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।