LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बगोदर बस पड़ाव के समीप संचालित फुटपाथ दुकानों में लगी आग, दस दुकान जलकर हुए राख

  • करीब दस लाख से अधिक का हुआ नुकसान, पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों के सहयोग से बुझाई आग
  • बगोदर विधायक ने घटना पर जताया अफसोस, मुआवजा देने की मांग

गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ दुकान में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गई। इस घटना में करीब दस दुकान जलकर राख हो गये। आग लगने का कारण अभी तक शार्ट सर्किट के रूप में माना जा रहा है। अहले सुबह हुए इस आगलगी की घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकानों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए।

बताया जाता है की बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ पर बैग सोप, फ्रूट सहित कई अन्य दुकानें संचालित थी। जिसमें गुरुवार की अहले सुबह आग लग गई। और जब तक दुकान में लगी आग को बुझाया गया तब तक सभी दुकानें जलकर पूरी तरह राख बन चुका था। बताया जाता है की इस आगलगी की घटना में करीब दस लाख का नुकसान हुआ है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर विधायक बिनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से आगलगी की घटना की जांच करने की मांग करने के साथ ही सरकार व जिला प्रशासन से पीड़ितो को मुआवजा देने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons