LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों के झुंड के आने की आशंका, वन विभाग अलर्ट

  • सतगावां जंगल में है हाथियों का झुंड
  • वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की दी सलाह

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के सीमावर्ती गांवों में सतगांवां जंगल की ओर से हाथियों के झुंड के आने की आशंका है। जिसे देखते हुए गावां वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। वहीं इस सूचना से ग्रामीणों में दशहत का माहोल देखा जा रहा है। बताया गया कि सबसे पहले गावां के सीमावर्ती क्षेत्र सतगावां में लगभग 8 से 10 हाथियों का झुंड घुस आया। जिसके बाद सतगांवां के फॉरेस्ट टीम ने ढोल नगाड़े और पटाखे जलाकर हाथियों को गांव से निकाला। इसके बाद हाथियो के झुंड ने अपना रुख गावां की ओर कर लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव से दूर भेजने के लिए गुहार लगाई है।


गावां वनरक्षी पवन चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने सतगांवां फॉरेस्ट ऑफिस में बात किये जिससे पता चला कि हाथियों का झुंड अभी सतगावां जंगल में ही है। अगर गावां प्रखंड में घुसती है तो पटाखा व ढोल नगाडा लेकर हाथियो का झुंड भगाने का कोशिश करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि रात के समय में जंगल की ओर नही जाए और अपने अपने घर के अंदर ही सोये। अगर रात में हाथियो का झुंड गावां जंगल में घुसने की सूचना मिलती है तो तुरंत गावां फॉरेस्ट ऑफिस को इसकी सूचना दें।

Please follow and like us:
Hide Buttons