एफसीआई अनाज गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे दंडाधिकारी अरुण कुमार खलखो
एजीएम को अनाज में बिना कटोती किए समय पर अनाज मुहैया कराने का दिया निर्देश
गिरिडीह। उपायुक्त के निर्देश पर खोरीमहुआ दंडाधिकारी अरुण कुमार खलखो बुधवार को गांवा एफसीआई गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस बीच उन्होने एजीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए समय पर लोगों को अनाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी ग्रामीणों को समय पर अनाज देने के साथ ही किसी भी शर्त पर अनाज की कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार क्षेत्र में हो रहे है अनाज बंटवारे का निरीक्षण कर रहे हैं। आज उनका पहला दिन था। आगामी 20 तारीख तक सभी डीलरों की दुकान व केंद्र तक पहुंच कर इसका निरीक्षण किया जाएगा।
मौके पर एमओ प्रदीप राम, अंचल अधिकारी अविनाश रंजन, एजीएम नियाज़ आलम, भाजपा नेता अमरदीप निराला, कांग्रेस नेता मरगूब आलम उपस्थित थे।