फागुन महोत्सव को ले निकली ध्वजा पद यात्रा, होलियाना हुआ नगर
- ध्वजा यात्रा में 151 महिला पुरुष व बच्चे हुए शामिल
- श्रीश्याम प्रभु के भजनों पर झुमे भक्त
कोडरमा। श्री श्याम परिवार के तत्वाधान में रविवार को फागुन महोत्सव सह एकादशी को लेकर श्याम ध्वजा पद यात्रा निकाली गई। शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्रद्धालु भक्त जुटे, जहां की पूजा अर्चना में यजमान के रूप में महावीर खेतान शामिल हुए। वहीं पूजा अर्चना पंडित शालिग्राम पांडेय ने कराई। ध्वजा यात्रा में 151 महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। महिलाएं पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए। ध्वजा यात्रा स्टेशन रोड झंडा चौक, ओवरब्रिज, वीर कुवंर सिंह चौक होते हुए पानी टंकी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने ध्वजा अर्पण क़िया। ध्वजा यात्रा का स्वागत मंदिर की संस्थापिका शांति देवी खेतान एवं व्यवस्थापक सज्जन खेतान ने किया।
शोभायात्रा में एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार लगाया गया था। वहीं एक वाहन में भजन गायकों की टीम चल रही थी। जिसमें नवीन पंड्या के द्वारा कल रात श्याम सपने में आये, दहिया पी गए…, बाबा श्याम के दरबार में मची है होली…, हार्दिक लढ्ढा व तन्मय लढ्ढा के द्वारा फागुन मेलो आयो, बाबो मारो हेलो…, दर्जी सिम दे निशान मने खाटू जाना स.. तथा गलती तेरी है सरकार फागुन दिखा दियो एक बार… पर श्रद्धालु भक्त झूमते रहे। वहीं ध्वजा पद यात्रा में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा की गूंज नगर में गूंजती रही।
इस अवसर पर हिमांशु केडिया, बिपुल चौधरी, संदीप हिसरिया, संजय शारडा, मनोज चौधरी, सनी हिसरिया, अनूप खाटूवाला, अशोक पिलानिया, संजय खेमानी, विष्णु चौधरी, सुजीत परसरामपुरिया, डॉक्टर दीपक कुमार, प्रदीप कंदुई, गोपाल सर्राफ,उमा शंकर जगनानी, प्रदीप जोशी, अमित संघई, रमेश कंदुई, दिनेश काप्सीमे, सुमन सर्राफ, कुशुम चौधरी, संध्या अंचल, कविता चौधरी, अनिता चौधरी, ममता बंसल, सुधा अंजलि, निर्मला जगनानी, रेणु संघई, प्रीति गुटगुटिया, मेघा संघई, रखी हिसरिया,प्रीति चौधरी,प्रीति केडिया, रश्मि गुटगुटिया, मनीषा हिसारिया, ज्योति परसरामपुरिया, प्रगति चौधरी, आकांक्षा चौधरी, आशा जगनानी, नीतू जोशी, श्रेया गुटगुटिया, बबिता काप्सीमे, रिया संघई, स्नेहा चौधरी, अंकिता चौधरी सहित कई श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।