किसान संघर्ष मोर्चा ने किया मिडिया दफ्तरों पर छापामारी की निंदा
कोडरमा। किसान संघर्ष मोर्चा की एक बैठक शुक्रवार को झुमरी तिलैया स्थित एक्स्लेंट होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी ने की। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित आयकर विभाग के द्वारा गुरूवार को देश के अलग अलग शहरों में प्रिंट मीडिया दैनिक भास्कर और टीवी चैनल भारत समाचार के दफ्तरों पर की गई छापामारी की कड़ी निन्दा की गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर सीधा हमला है। सरकार के विरोध में लिखने वाले मिडिया हाउस को सबक सिखाया जा रहा है। सभी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भाजपानीत मोदी सरकार अपना गुलाम बनाना चाहती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र और अभियक्ति की आजादी पर हमला के खिलाफ रविवार 25 जुलाई को झुमरीतिलैया में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संसद आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
इन्होने किया संबोधित
बैठक को सीपीएम नेता संजय पासवान, एआईकेएस के असीम सरकार, सीपीआई नेता प्रकाश रजक, किसान महासभा के संयोजक राजेन्द्र मेहता, आम आदमी पार्टी के दामोदर यादव, बीएसपी नेता प्रकाश अंबेडकर, माले के चरणजीत सिंह आदि ने संबोधित किया।