कृषक मित्र के मौत से आक्रोशित कृषक मित्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
- हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गिरिडीह। भूख हड़ताल के दौरान देवघर में दम तोड़ने वाले कृषक मित्र शाहजाद अली के मौत से आक्रोशित गिरिडीह के कृषक मित्रों ने गुरुवार की शाम को शहर में कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कृषक मित्रों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कृषक मित्रों ने कैंडिल मार्च निकाल कर अपने मित्र को श्रद्धाजंलि देने के साथ ही हेमंत सरकार और सत्तारुढ़ दल के विधायकों पर जमकर आक्रोश भी जाहिर किया।
कहा कि पांच अक्टूबर से राज्य भर के कृषक मित्रों का भूख हड़ताल जारी है, लेकिन हेमंत सरकार की नींद अब तक नहीं टूटी है। जबकि भूख हड़ताल के दौरान ही देवघर में एक कृषक मित्र शाहजाद अली की मौत हो गई है। वहीं अन्य कृषक मित्रों की हालत भी खराब हो रही है, लेकिन इससे हेमंत सरकार और उनके नुमाईदों को कोई फर्क नही पड़ता है।
कैंडिल मार्च में घनश्याम कुशवाहा, मोहम्मद आलम अंसारी, नरेश राम, राजेश प्रसाद, किरण कुमारी, मोहन प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार राम, परमेशवर हाजरा, रामचन्द्र यादव और अवध किशोर राय समेत कई कृषक मित्र शामिल थे।